January 19, 2025

कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों का भंडाफोड़

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किए गए है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद तथा मनीष का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया के रहने वाले हैं और ओल्ड थाना एरिया में फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं जिसमें वह नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के साथ कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड थाना एरिया में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर रेड डाली जहां पर उन्हें उक्त दोनों आरोपी मिले जो फोन पर बात कर रहे थे।

आरोपियों से कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वही कॉल सेंटर के मालिक हैं। आरोपियों से जब कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके इसके पश्चात उन्हें काबू करके वहां पर मौजूद 2 लैपटॉप तथा 13 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों का डाटा लेकर उन्हें फोन करते हैं और नौकरी दिलवाने का लालच देते हैं तथा इसकी एवज में उन व्यक्तियों से पैसे लेते हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।