January 23, 2025

गौंछी राजकीय विद्यालय में इस बार भी ध्वजारोहण किया गाँव की होनहार बेटियों ने

Faridabad/Alive News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौंछी में हर बार की तरह 5वीं बार भी चौ.देशराज डागर(वरिष्ठ भाजपा नेता) की बेटी नीतू डागर ने ध्वजारोहण किया। पूरे गाँव में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे होने की वजह से ये मौका चौ.देशराज डागर की बेटियों को मिल रहा है।

देशराज डागर ने एक मिशाल कायम की है बेटियों को समाज में बढ़-चढ़ कर आगे आने के लिए। ऐसे महापुरुष समाज में बहुत कम है। चौ.देशराज डागर उन लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत है जो बेटियों को कम समझते है। चौ.देशराज डागर की दोनों बेटियां मंजू डागर और नीतू डागर ने गावँ का नाम रोशन करने के लिये व अपने पिता का नाम समाज में रोशन करने के लिये पढाई में कोई कसर नही छोड़ी।

इस अवसर पर मौजूद राजकीय वरिष्ठ विद्यालय की प्रिंसिपल निर्मल देवी, वाईस प्रिंसिपल जगत सिंह, हेडमास्टर हरी प्रशाद, वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव जैन, वरिष्ठ अध्यापक ब्रमानंद, मंच संचालक रवि कान्त एवम् स्कूल के सभी स्टाफ, ईश्वर सोलंकी(समाजसेवी), उस्मान प्रधान जी, छोटेलाल, तेजपाल डागर, चौ.देशराज डागर के सुपुत्र ललित सिंह डागर (युवा भाजपा नेता), राहुल डागर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।