November 8, 2024

बरसात के मौसम में इस तरह से करें कीट पतंगों का सफाया, पढ़िए खबर

Lifestyle/Alive News: गर्मी के बाद बारिश का मौसम वैसे तो सुकून भरा होता है, लेकिन इस मौसम में मच्छर, मक्खी, कॉकरोच, छिपकली के साथ छोटे-छोटे कीट पतंगों का भी आतंक बहुत बढ़ जाता है। मच्छर जहां डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की वजह बन सकते हैं, तो वहीं मक्खी और कॉकरोच फूड प्वॉइजनिंग के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। कीट-पतंगों के काटने से तेज खुजली के साथ छाले या घाव हो सकते हैं।

वैसे तो इन्हें भगाने के लिए कई तरह के केमिकल वाले स्प्रे आते हैं, जो असरदार भी होते हैं, लेकिन अगर आपके घर में बच्चे या सांस से जुड़ी समस्या के मरीज हैं, तो कई बार इन केमिकल से निकलने वाली गैस उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में और किन तरीकों से भी भगा सकते हैं इन छोटे जीवों को घर से, जान लें उसके तरीके।

बिना केमिकल ऐसे करें मच्छर, मक्खी व कॉकरोट का सफाया
बारिश के मौसम में घर की साफ-सफाई को इग्नोर न करें। इस मौसम में फिनाइल वाले पानी से घर में पोछा लगाएं।
घर में अगर पेड़-पौधे हैं, तो उन पर नीम के तेल का छिड़काव करते रहें, इससे कीड़े आसानी से मर जाते हैं। घर में कहीं भी पानी भी इकट्ठा न होने दें।
घर के किचन से लेकर दूसरे कमरों में भी ढक्कन वाले डस्टबिन रखें।
पानी भरने वाली जगहों पर DDT का छिड़काव करते रहें।

कूलर का पानी रोजाना बदलते रहें, जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना न रहें।
अगर घर के दरवाजे-खिड़कियों में जाली नहीं लगी है, तो शाम होते ही उन्हें बंद कर दें।
घर के ड्रेनेज सिस्टम को बारिश शुरू होने से पहले ही चेक करा लें। जिससे पानी भरने और उसकी वजह से होने वाली सीलन की परेशानी न हो।
मार्केट में एक तरह का चॉक आता है, जिसके इस्तेमाल से कॉकरोच और चीटियां घर में नहीं आती हैं।