December 28, 2024

डीएवी स्कूल में आयोजित हुआ रोड सेफ्टी का तीसरा क्विज कंपीटीशन

Faridabad/Alive News : डीएवी स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 13 अक्टूबर को क्विज कंपीटीशन के पहले राउंड में फरीदाबाद के 1590 स्कूल के 5,57,500 छात्रों तथा पहले राउंड से चयनित 8470 छात्रों ने 27 अक्टूबर को दूसरे राउंड में हिस्सा लिया था

मिली जानकारी के मुताबिक कंपीटीशन का तीसरा राउंड 17 नवंबर 2023 को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा। यह क्विज कंपटीशन एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसीपी ट्रैफिक ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस क्विज कंपीटीशन का पहला राउंड 13 अक्टूबर 2023 को सफलतापूर्वक पूरा करवाया गया था जिसमें फरीदाबाद के 1590 स्कूल से आए करीब 5,57,500 छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए में चार लेवल बनाये गये थे जिसमें पहला लेवल कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी, तीसरा लेवल कक्षा नौ से बारवीं तथा चैथा लेवल सभी कॉलेज के छात्रों के लिए था। पहले राउंड में हर स्कूल के हर लेवल में फर्स्ट आने वाले तीन छात्रों को दूसरे राउंड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए से चयनित किया गया है। जिनकी संख्या 8470 थी। उक्त छात्रों ने दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए 83 टीमों का चयन किया गया है जो 17 नवंबर को क्विज कंपटीशन में हिस्सा लेंगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी और फरीदाबाद पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए इसी प्रकार प्रयासरत रहेगी।