Faridabad/Alive News : एन.एच. तीन स्थित डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में जुलाई से प्रारम्भ हुए शिक्षा सत्र में तीसरी बार वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। आज के वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा द्वारा किया गया।
कॉलेज के यूथ रैडक्रास एवं रैड रिब्बन यूनिट प्रभारी प्रो0 दिनेश चन्द्र कुमेड़ी एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीति आहूजा के संयुक्त नेतृत्व में आज सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कॉलेज कैम्पस एवं चिमनी बाई से ई.एस.आई. चौक तक की सडक़ के दोनों ओर एवं दोनों सडक़ों के बीच के क्षेत्र में पौधारोपण किया।
कॉलेज के हरित अरावली अभियान के अन्र्तगत यूथ रेडक्रॉस के इन छात्रों ने बडख़ल झील से सटी पहाड़ी एवं बांध पर लगमग 150 पौधो को लगाकर समाज के युवाओं का भी आहवान किया कि इस देश, समाज और शहर के पर्यावरण जलसंरक्षण तापमान एवं मौसम चक्र की रक्षा हेतु फरीदाबाद के हर क्षेत्र को हरियाली से ढक दें।