December 25, 2024

स्नैचिंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 20 सितम्बर को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार से दुकान से आते समय स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद थाना आदर्श नगर प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल तीन आरोपी दशरथ, तुषार उर्फ छपरा और रोहित उर्फ अक्की को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज है आरोपी बल्लबगढ़ की विष्णु कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 20 सितम्बर को अपने साथियो के साथ मिलकर एक दुकानदार से दुकान से आते समय स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल तीन आरोपी दशरथ, तुषार उर्फ छपरा और रोहित उर्फ अक्की को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी दशरथ से 8600 रुपए नगत व आरोपी रोहित से 6400 रुपए नगद बरामद किए जा चुके है।

आरोपी तुषार ने बताया कि सोने की चेन वारदात के समय मौके से फरार होते समय सोने की चेन गिर गई थी। आरोपी पंकज पर पहले मारपीट के 3 व अवैध हथियार का 1 मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।