January 13, 2025

दुकानदार से लूटपाट करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच- 65 की टीम ने 15 दिन पहले बल्लभगढ़ दुकानदार के साथ लूट के प्रयास में शामिल तीसरे आरोपी विजय को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी विजय बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। जो फिलहाल फरीदाबाद के चावला कॉलोनी में रह रहा है।

आरोपी विजय ने 15 दिन पहले अपने चार अन्य साथियों संजीत, राकेश, कमोद तथा सुकेश के साथ मिलकर बल्लभगढ़ सिटी थानाक्षेत्र के एक दुकानदार देवेंद्र के साथ लूट का प्रयास किया था, परंतु इसमें वह सफल नहीं हो पाए थे। पुलिस ने दो आरोपियों राकेश तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

आरोपी विजय से की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और उसने नशे की आपूर्ति के लिए ही अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को लूटने का प्रयास किया था, परंतु वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी ने बताया कि यह कट्टा बिहार से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी विजय के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत एक ओर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।