January 12, 2025

अलग- अलग जगह से चोर तीन बाइक सहित एक कॉपर वायर ले उड़े

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन बाइक व एक दूकान से कॉपर वायर के बंड़लों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार हुडा सैक्टर-2 निवासी अनिल कुमार गर्ग ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर झाबर नगर स्थित दूकान से 21 जून की सुबह 2 बजे 20 किलोग्राम कॉपर वायर को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार चोर गांव मंडोरी निवासी सुरेश की बाइक को गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित निजी कंपनी के पास से पलवल की न्यू कालोनी निवासी अनूप कुमार की बाइक को कैंप थाना क्षेत्र स्थित न्यू कालोनी से व गांव रजपुरा निवासी इस्ला की बाइक को जेसीबी स्कूल के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।