April 21, 2025

एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी समेत जरुरी कागजात ले उड़े चोर

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक स्कूटी व एक कार्यालय से एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी सहित जरुरी कागजातों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी जोगेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपना प्रोपर्टी का कार्यालय हाईवे स्थित आलापुर मोड़ पर खोला हुआ है।

गत 2-3 सिंतबर की रात को चोर कार्यालय से एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी व जरुरी कागजातों को चोरी कर ले गए। इसी प्रकार चोर प्रकाश विहार कालोनी निवासी घनश्याम की स्कूटी को अलावलपुर मोड से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।