January 24, 2025

मायके गई महिला के घर से लाखो का आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार हुए चोर

Palwal/Alive News: पलवल में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। आये दिन वह पुलिस की नाक के नीचे से चोरी की वारदात को अंजाम देते है। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे मायके गयी महिला के घर से चोर 7 तोला सोने के आभूषण, एलईडी और अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी हरिचंद के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रीति ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 10 जून को वह मायके गई थी और गत 12 जून को वापस आई तो घर के ताले टूटे और दरवाजे खुले हुए थे। चोर घर से 7 तोला सोने के आभूषण, एलईडी व अन्य घरेलू सामान चोरी करके ले गए।

उसी दौरान उसके मकान मालिक पवन ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।