January 23, 2025

रिक्शा सवार व्यक्ति से 9 लाख की नकदी लूटकर फरार हुए चोर

Palwal/Alive News: शहर थाना इलाका स्थित यामाहा शोरुम के सामने बाइक सवार दो युवक एक व्यक्ति से 9 लाख 28 हजार रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र के अनुसार गांव महेशपुर निवासी महेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के बस स्टैंड़ पर उसका सुभाष नाम से मैडिक़ल है। पीड़ित 7 जुलाई की सुबह बैग में 9 लाख 28 हजार रुपये लेकर दिल्ली से मैडिक़ल का सामान लेने के लिए जा रहा था।

पीड़ित आगरा चौक से बस स्टैंड़ के लिए ई-रिक्शा में सवार हुआ और जब यामाहा शोरुम के समीप पहुंचा तो पीछे से लाल रंग बाइक पर दो युवक आए और हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।