December 21, 2024

चोरों ने अलग-अलग जगहों पर दिया छह वारदातों को अंजाम

Palwal/Alive News : चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की छह वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायतों पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव किठवाड़ी निवासी धर्मवीर ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी राहुल पुत्र आनंद, प्रवीण, राहुल पुत्र सुभाष व पुष्पेंद्र ने बस की बैटरियों को चोरी कर लिया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी राहुल पुत्र सुभाष व पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इसी प्रकार गांव नंगलिया निवासी कुलवंत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 16 जून की रात को घर से सोने-चांदी के आभूषण व 20 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए। इसी प्रकार गांव दीघौट निवासी जसवीर सिंह ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर गत 12 जून को गांव से सीवरेज के 50 डीआई पाइपों को चोरी कर ले गए। इसी प्रकार चोर जवाहर नगर कैंप निवासी नवीन की बाइक को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीनियर सैंकडऱी स्कूल से, गांव फतेहपुर (फरीदाबाद) निवासी मोहम्मद अनीस की बाइक को अमीना नर्सिंग होम से व अनाज मंडी निवासी विशाल तेवतिया की बाइक को कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।