January 23, 2025

चोरों ने अलग-अलग जगह दिया चार वारदातों को अंजाम

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन बाइक व एक मकान से आभूषण सहित हजारों रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार अगवानपुर गांव निवासी मयंक ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 22 जून की रात को मकान के ताले तोडक़र आभूषण, 4500 रुपये व जरुरी कागजातों को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार गोरिल्ला मोहल्ला निवासी राकेश की बाइक को सोहना रोड़ से सिहोल गांव निवासी बीरपाल की बाइक को कैंप थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के समीप व खाडिय़ाका गांव निवासी किशनचंद की बाइक को राम सिटी के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।