January 24, 2025

अलग-अलग जगह चोरों ने आठ वारदातों को दिया अंजाम

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आठ वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव बढऱाम स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल के हैड मास्टर विरेंद्र मलिक ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 14 जून को स्कूल से सोलर पैनल बैटरी व वायर को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार फरैदा गांव (यूपी) निवासी सतीश ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर गदपुरी गांव से 21 जून को एक यूपीएस व दो बैटरियों को चोरी कर ले गए। गांव टहरकी निवासी धन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 5 जुलाई की रात को घर से सोने चांदी के आभूषण व एक लाख रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए। इसी प्रकार गांव वजादा पहाड़ी निवासी बालीराम की बाइक को शहर थाना क्षेत्र स्थित एसआर पेट्रोल पंप से, पलवल के काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी दुलीचंद की बाइक को मोहल्ले से ही, हरी नगर निवासी शिवचरण की कार को कैंप थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर रेलवे फाटक की वाहन पार्किंग से, न्यू कालोनी निवासी आकाश की बाइक को रेलवे रोड़ से चोरी कर ले गए। इसी प्रकार न्यू कालोनी निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोर कालोनी स्थित मोबाइल फोन टावर से बैटरी व वायर को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।