January 22, 2025

महामारी में निस्वार्थ लोगों की सेवा में जुटी ये संस्था

Faridabad/Alive News: कोविड-19 महामारी के दौर में साईधाम संस्थान आगे बढ़कर कार्य कर रहा है और पिछले लगभग एक महीने से लगातार कोविड मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है। साईधाम संस्थान ने पिछले वर्ष भी लगातार लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा की और लॉकडाउन पीरियड में भोजन, मास्क और होम्योपैथिक दवाईयां वितरित किया। संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं।

इसके लिए संस्था के सेवादार लगातार मेहनत कर रहे हैं। साईधाम संस्थान द्वारा मरीजों को भोजन के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा, इम्यूनिटी बूस्टर हौम्योपेथिक दवाई भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि इस संकट कि घड़ी में हमारा यही संकल्प है कि कोई भूखा ना रहे। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते हैं। सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने के लिए आगे आना चाहिए।

डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें। साईधाम की इस सेवा में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि का योगदान है।