December 22, 2024

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इन बच्चों को मिलेगी सुविधा, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जिसमें लगभग 40 लाख छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में, सीबीएसई ने विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद मिले और उनकी प्रतिभा को पूरा मौका मिले।इन सुविधाओं को लेकर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिस जारी किया है।

सीबीएसई से संबंधित स्कूलों को सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए समय के अंदर आवेदन करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने नोटिस में कहा, “दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सीडब्ल्यूएसएन छात्रों को सीबीएसई द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती है। यदि छात्र परीक्षाओं के दौरान अनुमत किसी भी सुविधा या छूट का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए अनुरोध संबंधित स्कूलों द्वारा वह पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।”

स्कूलों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा संगम में लॉगिन करना होगा। जिसमें सीडब्ल्यूएसएन पोर्टल में उन छात्रों की सूची दिखाई देगी, जिनके लिए LOC भरा गया है। प्रत्येक के छात्रों को उनकी विकलांगता के अनुसार सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि छात्र किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसे चुनना होगा। ताकि यह जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध हो और परीक्षा केंद्र पर इससे संबंधित व्यवस्था की जा सके। ताकि उन्हें एग्जाम के दिन कोई भी असुविधा न हो।

सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीबीएसई ने स्कूलों को इस संबंध में जरूरत के हिसाब से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डेडलाइन समाप्त होने के बाद तारीख बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाएगा। स्कूल ऐसे छात्रों स्कूल क विवरण दस्तावेजों के साथ परीक्षा संगम पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 28 दिसंबर 2024 इसकी डेडलाइन है।