December 25, 2024

फरीदाबाद के इन क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। ऐसे में लोगों के कार्य प्रभावित नहीं हो, इसको लेकर बिजली विभाग द्वारा समय समय पर सूचना दी जाती है। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 220केवी के सब स्टेशन खेड़ी कला में शुक्रवार के दिन मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक करीब 7 घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

बता दें कि विद्या संस्कार, बदरपुर और नचौली क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में अगर आपका बिजली से जुड़ा कोई भी कार्य है तो उसे सुबह 11 बजे से पहले कर लें।