Faridabad/Alive News: बिजली ढांचे की मरम्मत के कारण सात से 11 जनवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेन बाजार जराई, पीएचई, मेन बाजार, वार्ड नंबर 4, 5, 8,9, 10,11 और 12 में आते संजी, भगथली, कोट, जेल, बसंतगढ़, लखनपुर में सात जनवरी, नौ और 11 जनवरी को सुबह आठ से तीन बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह, हंबल मंगोता और आसपास इलाकों में सात और आठ जनवरी को सुबह नौ से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली की कटौती
- Tags: alivenews, hindinews, latest faridabad news, todaynews