December 27, 2024

9 घंटे रहेगी फरीदाबाद के इन क्षेत्रो में बिजली की कटौती, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती रहेगी। ऐसे में लोगों के कार्य में कोई बाधा न आए इसको लेकर बिजली विभाग द्वारा समय समय पर सूचना दी जाती है। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 220 केवी के सब स्टेशन के अंर्तगत आने वाले क्षेत्रो में शनिवार के दिन मरम्मत कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस सब स्टेशन से लगने वाले क्षेत्र इंदिरा कम्पलेक्स और भारत कॉलोनी है जिनमें 9घंटे बिजली का लगातार कट रहेगा। ऐसे में अगर आपका बिजली से जुड़ा कोई भी कार्य है तो उसे सुबह 9 बजे से पहले निपटा ले।अन्यथा शाम 5 बजे के बाद ही बिजली चालू हो पाएगी।