January 18, 2025

फरीदाबाद: 7 घंटे रहेगी बिजली की कटौती, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। ऐसे में लोगों के कार्य प्रभावित नहीं हो, इसको लेकर बिजली विभाग द्वारा समय समय पर सूचना दी जाती है। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सोमवार को मरम्मत कार्य के चलते शहर के विभिन्न इलाको में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करीब 7 घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

बता दें कि पाली एफसीआई, आइपी कॉलोनी, सत साहब सोसाइटी जैसी जगहों पर बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में अगर आपका बिजली से जुड़ा कोई भी कार्य है तो उसे सुबह 12 बजे से पहले ही कर ले।