December 27, 2024

बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 6 घंटे रहेगी बिजली की कटौती, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते 220 केवी के सब स्टेशन पाली और 66केवी के सब स्टेशन बढ़कल के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 6 घंटे बिजली की कटौती रहेगी।

ऐसे में लोगों के कार्य में कोई बाधा न आए इसको लेकर बिजली विभाग के प्रवक्ता द्वारा सूचना दी गई है कि 220 केवी के सब स्टेशन पाली के अंतर्गत आने वाले 11केवी के फीडर नेशनल इंस्टीट्यूट एरिया में बुधवार के दिन मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

इसके अलावा 66केवी के सब स्टेशन बढ़कल के अंतर्गत आने वाले 11केवी फीडर जमाई कॉलोनी में भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करीब 6 घंटे के लिए बिजली की कटौती रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता बिजली से जुड़ा कोई भी कार्य है तो उसे सुबह 10 बजे से पहले निपटा ले।