January 10, 2025

बुधवार को दिनभर पेंशन ऑफिस में रही बिजली गुल, लोग भटकते रहे

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के पेंशन ऑफिस में सुबह से बिजली नहीं है, जिसके कारण काम प्रभावित हो गया है। कर्मचारी बैठे हैं, लेकिन कंप्यूटर नहीं चलने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। लोगों को लौटाना पड़ रहा है।

इस बीच, पेंशन ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण काम पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों को अपने काम के लिए लौटाना पड़ रहा है।

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र अत्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण बिजली नहीं थी, लेकिन मरम्मत करा दी गई है। उन्होंने बताया कि चार बजे तक बिजली आ जाएगी।