Nidhi Kushwaha/Alive News
फरीदाबाद : वार्ड-6, महादेव पाॅकेट में सीवर ओवरफ्लो का पानी गलियों में भरा हुआ है। आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। गली में पानी जमा होने के कारण बच्चे व बुजुर्ग घरों के अंदर कैद होने पर मजबूर हैं। वहीं पानी से उठ रही बदबू के चलते लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत निगम आयुक्त को दी हुई है बावजूद इसकी तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। इसकी वजह से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगंला रोड़ के पास ही पार्क बनाने को लेकर प्रशासन ने शुरुआत कर दी है, यहां तक की उसकी दीवारे भी बनवा दी हैं। लेकिन उसका अधूरा निर्माण पड़ा है, वह डेवलप ही नही हुआ है। डेवलप न होने के कारण वह मैदान खाली पड़ा है। इस वजह से वहां रहने वाले आसपास के लोग व मार्केंट के लोगों ने उस मैदान में अपनी पार्किंग शुरु की हुई है जो की बिना किसी परमिशन के सरकारी ज़मीन पर अवैध पार्किंग करते है। उसी के पास में ही एक कम्यूनिटी सेंटर है जिसकी दीवारें भी तैयार है पर निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है।
नगर निगम के द्वारा ट्यूबवेल्ल बोर किये गये है उससे वहां रहने वाले लोगों को रोज़मर्रा के कार्यों के इस्तेमाल के लिए पानी तो मिल रहा है, लेकिन पीने का पानी अभी भी उन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है। हालांकि वार्ड में रेनीवेल का पानी बुस्सेटर तक जरुर पहुंच रहा है पर वहां की आबादी के कारण वह पानी सबको पूरा नहीं मिल पा रहा। जिसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ प्रधानमंत्री का नारा भी हर घर नल, हर घर जल यहा फेल हो रहा है।
क्या कहना है स्थानियें निवासियों का
यह समस्या पिछले 9 सालों से बनी हुई हैं। पानी निकासी के लिए इस एयर फोर्स नाले से होकर निकलता है। जब से ये नाला निर्माण किया गया है, इस नाले की नगर निगम द्वारा सफाई नहीं की गई है जिसकी वजह से ये नाला भर चुका है। इसकी वजह से नालियों का पानी है वह वापस घरों एंव सड़को पर बैक मार रहा है। इसकी वजह से गलियों में पानी भरा रहता है।
-गायत्री देवी
वार्ड में एक कम्यूनिटी सेंटर सरकार व्दारा निर्मााण करना शुरु किया गया था जो अभी तक अधूरा पड़ा है। इस अधूरे कम्यूनिटी सेंटर को अब असमाजिक तत्वों ने अपना शराब का अड्डा बनाया हुआ है।
-नीमा
यहां पानी भी 3 से 4 दिन के बाद आता हैं। लोग पुरी तरह से प्राइवेट टैंकरों पर निभर्र है व आरो के अवैध प्लांट लगे हुए है उन पर वहां के लोग निभर्र है। यहा पर पूरी तरह पानी माफिया का बोल बाला है। ऐसे में सरकार को गरीब लोगों के लिए पीने के पानी की सपलाई को बढ़ाना चाहिए।
-समीना
क्या कहना है अधिकारी का
सीवर की समस्या को लेकर वार्ड में सफाई के टेडर फिर से किये जाएगे क्योकि पहले वाले ठेकेदार कम्पनी ने सफाई का काम सही से नहीं किया था उसका ठेका केसिल किया जा रहा है। पानी की समस्या को लेकर बुस्टर की मोटर ठीक कराई जा रही है। अग्रवाल पानी की टंकी वाले क्षेत्र को पुरी तरह से कंवर करने के लिए टेडर किया जा रहा ताकि खाली क्षेत्र पार्किंग न बने। कम्युनिटी सेंटर अधूरा निर्माण ठेकेदार की लापरवाही से है, जिसको निगम ने ब्लैकलिस्टीड कर दिया है। ठेकेदार इस मामलें को लेकर कोर्ट में पहुंच गया है।
-पद्मभूषण, कार्यकारी अभियन्ता नगर निगम फरीदाबाद।