December 27, 2024

सरपंच चुनाव में हुई कहासुनी, चाकू और सुए से किया युवक पर वार

Haryana/ Alive News :पानीपत के समालखा कस्बे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि बिच सड़क पर कुछ हमलावरों ने एक युवक पर सुए और चाकू से हमला कर दिया। वहीँ यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसके युवक के शरीर कर दर्जनों जगह सुए और चाकू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उस युवक का एक फेफड़ा भी फट गया। तो आइये जानते हैं इस खबर को थोड़ा विस्तार से।

गांव नामुंडा का रहने वाला है युवक

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीन कुमार ने बताया कि वह गांव नामुंडा का रहने वाला है। 3 सितंबर को वह अपने दोस्त गौरव के साथ समालखा में किसी काम से आया था। काम करने के बाद वे वापस जा रहे थे। रास्ते में समालखा में एक जगह पानी पीने के लिए रुके थे।
इसी दौरान बाइक पर सवार करीब 9 युवक वहां आ धमके। उन्होंने वहां आते ही तेजधार चाकू, बार्फ तोड़ने वाले सुए व अन्य हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी जान से मारने की बात कह रहे थे।

बताई जा रही है साजिश

आरोपी राहुल पुत्र राकेश, प्रवीन पुत्र पवन, अनस रहान पुत्र लियाकत, अर्जुन पुत्र सुलेंद्र निवासी गांव नामुंडा व चांद पुत्र बीरा निवासी चुलकाना रोड, विशाल पुत्र रामेश्वर निवासी शास्त्री कालोनी थे। इनके अलावा करीब 3 युवक नाकाबपोश थे, जिन्हें वह नहीं पहचान पाया।इस वारदात की साजिश कशिश पुत्र राकेश पुत्र अमीर चंद निवासी गांव नामुंडा द्वारा रची गई है। इन्हीं के इशारों व सलाह पर वारदात को अंजाम दिया गया है।

बड़े भाई ने बताई वजह

जानकारी देते हुए घायल के बड़े भाई अशोक ने बताया कि आरोपियों के साथ कोई बड़ी रंजिश नहीं है। सरपंच के चुनाव के दिनों में सोशल मीडिया पर आरोपियों ने एक पोस्ट डालते हुए एक व्यक्ति को भावी सरपंच बताया था। जिस पर प्रवीन कुमार ने टिप्पणी की थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। मामला पंचायती तौर पर सुलझा भी लिया गया था, लेकिन आरोपी रंजिश रखे हुए थे।