April 22, 2025

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : मूलचंद शर्मा

Faridabad/Alive News : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रक्तदाताओं को बधाई देकर उनकी हौसला अफजाई भी की। परिवहन मंत्री ने कहा रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य और इससे बड़ा पुण्य कोई नही है। रक्त मानव जीवन के अंतिम समय पर जरूरत पड़ने पर लोगो की जान बचाता है।

पंजाबी सेवा समिति से प्रेम खट्टर, श्यामलाल छाबड़ा, ज्योति छाबड़ा, दयानंद विरमानी, राम जुनेजा, वासुदेव अरोड़ा, पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, राव रामकुमार, बिट्टू पंजाबी, वीरेंद्र मनचंदा, सरवन आर्य मौजूद रहे।