April 21, 2025

फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में आया उछाल, 98.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में 28 सितंबर से पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोंतरी हो गयी है। पेट्रोल का दाम बढ़कर 98.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम बढ़कर 89.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 89.31 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 97.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बता दें, कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।