January 23, 2025

नशे की पूर्ति के लिए आगनवाड़ी केंद्रों में की चोरी, सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आगंवाडी केन्द्र से सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कबूलपुर निवासी लाला और गांव जसाना निवासी नरेन्द्र उर्फ बेंदा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है। सूचना मिली थी कि आरोपी आगनवाड़ी केंद्रों से सामान चोरी कर रहे हैं। इस पर कार्यवाही की गई। आरोपियों को पुलिस ने गांव जसाना से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 गैस सेलेंडर,चीनी का कट्टा, इंवेटर बैटरी और 14 तेल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं और आपूर्ति के लिए आगनवाड़ी केंद्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। इसके अलावा आस पास छीनाझपटी की वारदात को भी अंजाम दिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।