January 23, 2025

घर से नाराज होकर निकले युवक को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने घर से नाराज होकर निकले युवक को फरीदाबाद के सेक्टर 30 से सकुशल बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को पुलिस थाना एनआईटी में युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 28 वर्षीय गौरव 10 नवंबर को घर से लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि गौरव इंटीरियर डिजाइन का काम करता है। उनके परिवार में किसी छोटी मोटी बात को लेकर उनका मनमुटाव हो गया था जिसकी वजह से गौरव नाराज हो गया और वह घर से बिना किसी को बताए चला गया है।

उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की परंतु वह उन्हे कहीं भी दिखाई नहीं दिया। आसपास पड़ोसियों, दोस्तों तथा रिश्तेदारों में भी संपर्क करने की कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच कैट टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर युवक के सेक्टर 30 में होने का पता लगाया। सूचना प्राप्त होते ही क्राइम ब्रांच कैट की टीम युवक को बरामद करने के लिए मौके पर पहुंची और उसे सकुशल बरामद करके थाने लाया गया और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।