January 23, 2025

मुंह व हाथ में कपड़ा बांध कर पत्थरों से वार कर की युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास फेंका शव

Faridabad/Alive News : गुरुकुल रेलवे फाटक के पास एक युवक का हाथ व मुंह में कपड़ा बांधकर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मुतक का युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन अभी तक मृतक का शव की शिनाख्त नही हो पायी है और न ही हत्यारे का कोई सुराग मिला है।

मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम की टीम ने घटना स्थल की पड़ताल की। जीआरपी ने आसपास की कॉलोनियों में लोगों को बुलाकर शव के पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जीआरपी का मानना है कि युवक की कहीं बाहर हत्या कर उसके शव को यहां लाकर फेंका गया है। वहीं एक अन्य घटना में ओल्ड फरीदाबार रेलवे स्टेशन के आगे नीलम पुल की ओर करीब 500 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है। मृतक ने मैरून कलर की टीशर्ट पहन रखी है।

जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के अनुसार सुबह करीब आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव गुरुकुल रेलवे फाटक के पास टूटी दीवार के अंदर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा है। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके मुंह और हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। सिर पर किसी वजनदार चीज से वार कर हत्या की गई है। लेकिन मृतक के पास से ऐसी कोई भी कागज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके।

मृतक की उम्र करीब 35- 40 साल के आसपास है। मृतक ने मेहंदी कलर की टीशर्ट व नीले कलर का निक्कर पहन रखा है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान के लिए रेलवे लाइन के किनारे बसी दयालबाग और लक्कड़पर कॉलोनी के मौजिज लोगों को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन अभी पहचान नहीं हो पायी है।