January 24, 2025

विरोध बाद भी नही रुका नगर निगम का पीला पंजा, 70 वर्षों से चल रही रामलीला कमेटी की बिल्डिंग को गिराया

Faridabad/Alive News: एनआईटी-1 स्थित रामलीला कमेटी पर नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने कार्यवाही की। जिन लोगों की भावना रामलीला कमेटी से जुड़ी हुई थी उन लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। लोगों के विरोध के बाद भी नगर निगम के सामने एक ना चली और नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया। तोड़फोड़ दस्ते के एसडीओ सुमेर सिंह के नेतृत्व में रामलीला कमेटी की बिल्डिंग ध्वस्त की गई।

पिछले एक महीने से नगर निगम का पीला पंजा अतिक्रमण और अवैध निर्माण के साथ साथ सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा है। एक नंबर मार्केट स्थित रामलीला कमेटी पर सोमवार को नगर निगम का दस्ता दो जेसीबी लेकर पहुंचा और जैसे ही विभाग का तोड़फोड़ दस्ता रामलीला कमेटी पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया नगर निगम अधिकारियों ने भीड को देखकर ओर पुलिस बल को बुलाना पड़ा। नगर निगम अधिकारियों ने दो मशीनों की सहायता से अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनी रामलीला कमेटी की बिल्डिंग को धराशाही कराया। यह कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई। नगर निगम ने करोड़ों की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया।