New Delhi/Alive News: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ZTE ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZTE Axon 30 Ultra के Aerospace Edition को लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है, जिसमें 18GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में तीन 64MP के कैमरे और एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा।
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace एडिशन की स्पेसिफिकेशन
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace एडिशन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR 10+ सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर, 18GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace एडिशन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें तीन लेंस 64MP के हैं। जबकि इसमें एक 8MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने ZTE Axon 30 Ultra Aerospace एडिशन में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace एडिशन की कीमत
कंपनी ने ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition की कीमत 6,998 चीनी युआन (करीब 81,998 रुपये) रखी है, लेकिन यह डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले इस डिवाइस के वनीला एडिशन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4,698 चीनी युआन यानी करीब 55,053 रुपये रखी गई थी। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।