December 25, 2024

पति से झगड़ा हुआ तो महिला हो गई लापता, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Faridabad/Alive News: थाना तिगांव पुलिस ने गुमशुदा महिला को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है। थाना प्रबन्धक ने बतया कि 20 अप्रैल धीरज निवासी तिगांव ने एक सूचना दी कि उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई है।

जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना में गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने बताया कि महिला के बारे में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी जो कि सभी थाना, चौकियों में सांझा कि गई। महिला कि सूचना पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में भी सांझा की गई।

महिला के बारे में सूचना मिली की वह ओल्ड देखी गई है। जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए औरत को बरामद कर लिया गया। पीडिता के परिजनों को सूचना देकर थाना में बुलाया गया। जिसपर महिला से घर से जाने का कारण पूछा तो बताया कि उनकी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। थाना प्रबन्धक ने आगे से झगड़ा ने करने की हिदायत दी जिसके बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई के बाद घर भेज दिया।