New Delhi/Alive News: चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों को बृहस्पतिवार रात से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों के भीतर मौसम करवट लेगा और बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस कड़ी में एक अक्तूबर से लेकर तीन अक्तूबर तक लगातार बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35 व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार अधिक 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 60 से 86 फीसदी दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य मानक केंद्रों की बात करें तो नजफगढ़ मानक केंद्र पर सबसे अधिक 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मध्य रात से मौसम करवट लेना शुरू कर सकता है और एक अक्तूबर को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
औसत से संतोषजनक श्रेणी में वापस पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा में इन दिनों उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीते एक दिन पहले औसत श्रेणी में दर्ज हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को संतोषजनक श्रेणी में दर्ज हुई है। अगले 24 घंटों में भी इसमें अधिक बदलाव नहीं होने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 90, गाजियाबाद का 83, ग्रेटर नोएडा का 82, गुरुग्राम का 74 व नोएडा का 79 एक्यूआई रहा। हवा की दिशा व रफ्तार में बदलाव के कारण अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता में बदलाव नहीं होगा। बीते 24 घंटे में हवा में मौजूद पीएम 10 का स्तर 64 और पीएम 2.5 का स्तर 29 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया।