January 23, 2025

ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर की जलने से मौत

Faridabad/Alive News: बीती रात मांगर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और अचानक आग लग गई। आग लगने से 23 वर्षीय ड्राइवर की जलने से मौत हो गई। ट्रक में आग लगने पर सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को आनन-फानन में बाहर निकाला और पास के अस्पताल में इलाज़ के लिये भिजवाया। लेकिन ड्राइवर की अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 12 बजे फरीदाबाद से गुरुग्राम जा रहा ट्रक मांगर के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गया और अचानक डिवाइडर टकरा गया, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक की पहचान फरीदाबाद गौच्छी निवासी विशाल के रूप में हुई है। मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। विशाल फरीदाबाद में ट्रक चालक के तौर पर कई सालों से नौकरी करता था।

ट्रक चालक के भाई प्रदीप का कहना है कि ट्रक के ब्रेक फैल होने के कारण यह हादसा हुआ है। यह लापरवाही है जिसके कारण भाई विशाल की जान गई है।