January 24, 2025

बाइक पर हाथ साफ कर फरार हुए चोर

Palwal/Alive News: चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फ्रेंड कालोनी निवासी नरेश चंद ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर घर के बाहर खड़ी ईको कार के सायलेंशर को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार किशोरपुर गांव निवासी राजेंद्र की बाइक को चोर गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैंदापुर गांव से चोरी कर ले गए। अल्लीका गांव निवासी देवेंद्र की ट्राली को शाहपुर गांव निवासी बिरेन ने चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।