November 18, 2024

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम स्टेट होगा जम्मू एंड कश्मीर, पार्टनर कंट्री ब्रिटेन

Faridabad/Alive News: वर्ष 2022 में फरीदाबाद के सूरजकुंड में 4 से 20 फरवरी तक लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम स्टेट जम्मू-कश्मीर होगा। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने सूरजकुंड मेला प्राधिकरण को अपनी मंजूरी दे दी। सूरजकुंड मेला इंचार्ज राजेश जून ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में उन्हें गुरुवार को पत्र भी मिल चुका है। इस बार मेला पार्टनर कंट्री ब्रिटेन रहेगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी में सभी त्योहारों के आयोजन पर सरकार ने पाबंदी लगा दी थी। कोरोना महामारी की भेंट अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला भी चढ़ गया था। उस समय कोरोना महामारी फैलने के कारण हरियाणा सरकार ने भी मेले का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था।

कोरोना के मामले बेशक कम हो गए हैं परंतु कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बीच मेले का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाएगा। इसकी तैयारी हरियाणा सरकार ने शुरू कर दी है। सूरजकुंड मेला इंचार्ज राजेश जून के अनुसार कोरोना गाइडलाइन्स का मेले के दौरान सख्ती से पालन किया जाएगा।