December 27, 2024

अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस चौकी सिकरोना प्रभारी प्रदीप ने अपनी टीम के साथ अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 11 बोतल शराब देसी मार्का मस्ताना बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेंदर गांव करनेरा का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर गांव करनेरा के बस अड्डा से शराब बेचते हुए काबू किया है। आरोपी से मौके पर 11 बोतल शराब देशी मार्का मस्ताना बरामद की है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब को पैसे कमाने के लालच में पिछले करीब 10 दिन से बेचता है। आरोपी स्कूल की बस पर कंडक्टर का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।