January 15, 2025

टीचर ने फिर किया शर्मसार, तीन छात्राओं से कराया….

ओडिशा के एक स्कूल का अजीब मामला सामने आया है, वहां की एक टीचर ने कथित रूप से तीन छात्राओं को अपने खेतों में काम पर लगा दिया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह मामला मयूरभंज के ठाकुरमुंड इलाके में मौजूद एक स्कूल का है।

जिन तीन लड़कियों से टीचर ने खेतों में काम करवाया था उनको बदले में प्रतिदिन के 100 रुपए भी दिए गए थे। अब मामले की जांच की जा रही है। ओडिशा का यह कोई पहला मामला नहीं है।

इससे पहले जुलाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। तब एक प्राइमरी स्कूल में महिला टीचर संयुक्ता मांझी ने अपने स्टूडेन्ट्स से स्कूटी साफ करवाई थी। बाद में पता लगा था कि स्कूल प्रशासन की तरफ से कई बार उसे चेतावनी दी गई है, जिसके बाद भी वो बाज नहीं आ रही थी।

उस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा ऑफिसर को आदेश दिया कि महिला टीचर को पद से बर्खास्त किया जाये।