Faridabad/Alive News : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं से कक्षा बारह के विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए गए हैं। इन पर एक जून से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जानी हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को अब प्री-एक्टिवेटेड सिम देने की प्रक्रिया चल रही है।
निर्देशों के मुताबिक अब विद्यार्थियों के सिम एक्टिवेट करने का काम 31 मई तक का समय दिया गया है। इसके बाद एक जून से 25 जून तक विद्यार्थियों को टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। ग्रामीण इलाके के स्कूलों में भी टैब वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सिम के लिए स्कूल स्तर पर मेले लगाया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी अपना सिम प्राप्त कर सकते हैं। इसके पहले सिम कार्ड से संबंधित सभी डेटा को स्कूल मुखिया, कंप्यूटर साइंस शिक्षक और अन्य शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी।
उल्लेखनीय है कि पांच मई को राजकीय विद्यालयों के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
23 हजार छात्रों को दिए जायेंगे टैबलेट
जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब 1100 छात्रों एवं अध्यापकों को टैबलेट दिए गए थे। शेष छात्रों को विद्यालय में ही टैबलेट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। बता दें कि जिले में 23 हजार से अधिक छात्रों को टैबलेट दिए जाने हैं। अब सभी विद्यालयों में टैबलेट पहुंच गए हैं और वह डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) की निगरानी में रखे गए हैं। स्कूलों में टैबलेट पुस्तकालय या बुक बैंक प्रभारी को सौंपे जाएंगे और वहां के बच्चों में बांटे जाएंगे।
जमा कराने होंगे टैबलेट
शिक्षा संपन्न कराने या बीच में छोड़ने पर छात्रों को टैबलेट स्कूल में जमा कराने होंगे। इसे जमा कराए बिना छात्रों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) जारी नहीं की जाएगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
क्या कहती हैं जिला शिक्षा अधिकारी
सिम लेने के लिए सोमवार से सिम अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अवसर एप पर ईएमआई नंबर और सिम नंबर की टैगिंग होगी और उसके बाद टैब में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट इंस्टॉल किया जायेगा। इसके बाद विद्यार्थियों को प्री एक्टीवेटेड सिम दिए जाएंगे। अभिभावकों के पहचान पत्र को लेकर डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही है। टैबलेट सरकार की संपत्ति है और छात्रों को इसे संभालकर रखना होगा। इन पर किसी भी छात्र का कोई स्वामित्व नहीं है। सरकार ने छात्रों को केवल पढ़ने के लिए टैब दिये हैं। छात्रों को पढ़ाई समाप्त होने के बाद टैब स्कूलों में टैबलेट पुस्तकालय या फिर बुक बैंक प्रभारी को सौंपने होंगे।