Faridabad/Alive News : तकनीकी शिक्षा के साथ पर्यावरण के बारे में जागरूकता और पौधारोपण अभियानों में स्कूली बच्चों का जो उत्साह नजर आता है, वो देखकर इस बात में कोई संदेह नहीं कर सकता कि स्कूली बच्चे ही हरित हरियाणा अभियान की सफलता का आधार बनेंगे।
ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद के झाडसेतली गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर छात्राओं ने पर्यावरण के बारे में कविता पाठ से सभी का मनमोह लिया। अमन गोयल ने कविता पाठ करने वाली 3 छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। उन्होने कहा कि अगले 2 महीने में ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के अभियान को सभी को मिलकर सफल बनाना होगा।
अमन गोयल ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की अहम जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र कुमार, आरडब्ल्यूए झाडसेतली के सदस्य,उद्योगपति संजय बतरा,गौरव,रमेश तेवतिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।