April 20, 2025

फरीदाबाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का धरना बुधवार को भी रहा जारी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बुधवार को भी धरना दिया। साथ ही देशभक्ति के गीत गाकर कोलकाता रेप मर्डर केस की जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की।

डॉक्टरों का कहना है कि हम इस बात से खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट लगातार मामले पर संज्ञान ले रहा है और एक कमेटी भी बनाई गई है। जिसमें देश के जो डॉक्टर को भी शामिल किया गया है, लेकिन हमारी सबसे पहली मांग इंसाफ की थी।

उन्होंने कहा कि हमारी डॉक्टर बहन के साथ जो हुआ उसके आरोपी अभी भी बाहर हैं, जिन्हें जल्दी से जल्दी पकड़ कर सजा दी जानी बहुत जरूरी है। एक महिला डॉक्टर ने कहा कि यहां मामला सिर्फ एक डॉक्टर का नही बल्कि अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टर, स्टाफ का है।