November 17, 2024

ताकत वतन की हमसे है…..

Faridabad/Alive News : 68वां गणतंत्र दिवस समारोह सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में पूरी धूम-धाम, हर्षाेल्लास व गरिमामयी ढंग से मनाया गया। हरियाणा सरकार के मुख्य संसदीय सचिव डॉ.कमलगुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। उन्होने पैरेड का निरीक्षण किया, मार्च पास्ट की सलामी ली और समारोह को संबोधित किया ।

26 Jan Photo-7A

इससे पूर्व डॉ.गुप्ता ने हुडा टाउन पार्क सैक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र चढाकर युद्ध शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़, उपायुक्त समीरपाल सरो, पुलिस आयुक्त डॉ.हनीफ कुरैशी, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, प्रदेश भाजपा महामंत्री संदीप जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

26 Jan Photo-7B

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि देश के गौरवमयी इतिहास में आज के दिन का महत्वपूर्ण स्थान है। हर वर्ष की भांति आज हम भारत का 68वंा गणतंत्र दिवस मनाते हुए गौरवांवित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान को अपनाते हुए हरियाणा सरकार ने स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत की शुरूआत की है। इसके तहत इस वर्ष के दौरान पूरे प्रदेश को खुले में शौचमुक्त बनाया जाएगा।

26 Jan Photo-7

अभी तक राज्य के 7 जिलों को खुले में शौचमुक्त बनाया जा चुका है। डॉ.गुप्ता ने कहा की देश में बेटियों के संरक्षण, संवर्धन तथा शिक्षण के लिए देश व्यापी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान शुरू किया गया है। इसके फलस्वरूप आज हरियाणा में पिछले 10 वर्षो में पहली बार लिंगानुपात बढकर 1000 लडक़ो पर 900 लड़कियों से अधिक का हुआ है।

समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीरमान, सचिव आरटीए भारतभूषण गोगिया, नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्तायुक्त एवं हुडा के संपदा अधिकारी महाबीर प्रसाद, जिलापरिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा नेता एडवोकेट हुकम सिंह भाटी, उद्योगपति ऋषि अग्रवाल, रविभूषण खत्री, आरपी हंस, एमएस औजला तथा एसके सचदेवा सहित जिला के कई अन्य संबधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।