November 18, 2024

घने कोहरे की चादर में ढका प्रदेश, विजिबिलिटी कम होने से हादसों का बढ़ा खतरा

Chandigarh/Alive News: ठंड बढ़ते ही हरियाणा में कोहरे का कोहराम शुरू हो गया है। शहर घने कोहरे की चादर से ढक गया है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर सेटेलाइट तस्वीर जारी की है। साथ ही राज्य के वाहन चालकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी एक सप्ताह तक सुबह और शाम कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा।

विजिबिलिटी हुई काम
कोहरे का आलम यह है कि सड़कों पर कुछ स्थान पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक रही। हालांकि, कुछ स्थानों पर दृश्यता 60 मीटर भी रही। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली से चलने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं। अब तक हरियाणा के रोहतक, यमुनानगर, पलवल और बहादुरगढ़ में हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।