April 4, 2025

छोरी- 2 का खौफनाक ट्रेलर देखकर कांप जाएगी रूह

Entertainment/Alive News: आज भी समाज में बेटियों को लेकर ऐसी कड़वी सच्चाइयां छिपी हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख दे। आज भी कई जगह बेटियों के जन्म को खुशी की जगह बोझ समझा जाता है। इसी पर 2021 में एक हॉरर फिल्म बनी थी ‘छोरी’, जिसनें नुसरत भरुचा और सौरभ गोयल नजर आए थे। अब 4 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

हाल ही में फिल्म के खौफनाक ट्रैलर को जारी कर दिया गया है, जिसको प्राइम वीडियो ने शेयर किया है। खास बात ये है इस बार फिल्म में पुरानी स्टार कास्ट के साथ कुछ नए कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जिसमें सोहा अली खान भी शामिल है। इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है, जिसमें डर और इमोशंस का अनोखा मेल दिखने को मिलेगा। जारी किए गए ट्रेलर में बेटी पैदा होने पर गुस्साए राजा की कहानी बताई गई है, जिससे फिल्म की डरावनी कहानी की झलक मिलती है।

पहले से ज्यादा खौफनाक होगी ‘छोरी 2’

ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला एक बच्ची को कहानी सुनाती है। वो कहती है कि एक राजा की बेटी पैदा हुई, लेकिन वे उसे नहीं चाहता था। बच्ची जब इसका कारण पूछती है तो उसे बताया जाता है कि राजा को बेटा चाहिए था बेटी नहीं। इसके बाद ट्रेलर में सोहा अली खान घूंघट में नजर आती हैं और नुसरत भरूचा की घबराहट दिखाई देती है। नुसरत की बच्ची पर खतरा मंडराने लगता है और उसे मारने का आदेश दे दिया जाता है। ट्रेलर के आगे के सीन बेहद डरावने हैं, जिन्हें देख आपकी रूह कांप जाएगी।