December 27, 2024

मोबाइल लौटाकर सिपाही ने दिया ईमानदारी का परिचय

Faridabad/Alive News: ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा गुम हुए मोबाइल को उसके मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। ट्रैफिक प्वाइंट वाईएमसीए पर तैनात पुलिसकर्मी नाका पर ड्युटी कर रहा था। उसे ड्युटी पर आज समय करीब 11 बजे एक मोबाईल फोन पडा हुआ मिला।

जिसको उसने अपने पास रख लिया। जिसपर एक फोन प्राप्त हुआ की यह मेरा फोन है जिसको पुलिस कर्मी ने फोन का नाम पूछा तो वही फोन था जिससे बात हो रही थी। पुलिसकर्मी ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस में तैनात है उसकी ड्युटी वाईएमसीए पर है और उसका फोन उसके पास है।

पुलिस टीम ने फोन मालिक को बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फोन को उसके मालिक के हवाले कर दिया। फोन का मालिक फोन वापिस पाकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसने इसके लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया।