May 8, 2025

नगर निगम में भी बजा मॉक ड्रिल का सायरन

Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा फरीदाबाद में अलग अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल करवाई गई । इस दौरान नगर निगम के मुख्यालय में भी मॉकड्रिल एक्सरसाइज की गई ,जिसमे चार बजे सायरन बजने लगा और सभी अधिकारीगण और कर्मचारी मॉक ड्रिल के समय बरती जाने वाली सावधानियों को देखते हुए खुले मैदान में खड़े हुए है । निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने इस दौरान निगम परिसर में खड़े होकर सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए । इस दौरान निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुले मैदान खड़े रहे ।