November 26, 2024

सद्भावना पार्क की मुख्य सड़क पर सीवर का पानी लबालब, सोसाइटी के लोग कर चुके है शिकायत

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ सेक्टर 65 स्तिथ सद्भावना पार्क से सोसाइटी की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर सीवर लाइन टूटने के कारण जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, सोसाइटी में प्रवेश के लिए कोई अन्य रास्ता न होने के कारण स्थानीय लोग इसी गंदे पानी से होकर आवागमन करने के लिए मजबूर है।

दरअसल, हरियाणा विकास प्राधिकरण (हुडा) के सेक्टर 65 की मुख्य सड़क पर पिछले एक महीने से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए सीवर क्षतिग्रस्त हो चुके है। सीवर क्षतिग्रस्त होने से सोसाइटी का सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष गहराता जा रहा है।

सद्भावना पार्क की मुख्य सड़क पर भरा सीवर का पानी

इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी तक जाने के लिए उनके पास सिर्फ एक यही रास्ता है, जिसके कारण वह गंदे पानी के बीच से आने-जाने को मजबूर हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। उन्होंने बताया कि वह कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी ऑनलाइन शिकायत दे चुके है। लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे उन लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

क्या कहना है एक्सईएन का
सेक्टर 65 की मुख्य सड़क पर सीवर ओवरफ्लो के कारण जो पानी भरा है। उसकी शिकायत हमारे पास आई है और हम काम करवा रहे है। दो-तीन दिन में मशीन भेजकर सड़क की सफाई करवा दी जाएगी। लोगों की समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा।
-मनोज कुमार, एक्सईएन-हुडा विभाग फरीदाबाद।