November 16, 2024

बुधवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का दूसरा चरण होगा शुरू

Faridabad/Alive News: उपमंडल अधिकारी त्रिलोक चंद ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के नोडल अधिकारी त्रिलोक चंद ने कहा कि दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेले दो मार्च से लगाए जाएंगे। इन मेलों में अधिकारी पात्र परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे।

डीसी जितेन्द्र यादव के दिशानिर्देशानुसार यह मेला दो मार्च को बल्लभगढ़ के बीडीपीओ ब्लाक में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मेलों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। अगर आवेदक एक विशेष योजना के लिए पात्र नहीं है तो उसका आवेदन अन्य विभागों को भेजा जाए। ताकि उसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र उसका लाभ पहुंचाया जा सके। एसडीएम ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभाग एक साथ, जल्दी होगा अब काम होंगे। मेला स्थल बी.डी.पी.ओ. ऑफिस, बल्लभगढ़ में बनाया गया है।

आवेदक ये दस्तावेज़ जरूर लाए। परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र साथ लाए। आवेदक की रुचि और योग्यता को समझा जाएगा कि वह कैसा काम करना चाहेंगा। आवेदक को देनी होगी ये जानकारी क्या आप सब्सिडी पर लोन लेना चाहेंगे, कोई नया कौशल सीखेंगे, अपना व्यापार बढ़ाना चाहेंगे मे से कौन सा काम करना जानते है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ये सभी विभाग आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।

हरियाणा कौशल विकास मिशन, सक्षम युवा योजना, सूर्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चालक प्रशिक्षण होम नर्सिंग प्रशिक्षण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, मत्स्य पालन विभाग,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मत्स्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अनुसूचित, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, अन्य जातियों के परिवार का कल्याण औपचारिक करण योजना, सम्पदा सहित तमाम विभागों द्वारा मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब और जरूरत मंद लोगों को सहायता सरकार द्वारा निर्धारित हिदायतों के अनुसार दी जाएगी।