January 23, 2025

दिल्ली के निजी स्कूलों में आज से शुरु हुई दाखिले की दौड़

New Delhi/Alive News: दिल्ली के निजी स्कूलों में आज से नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। दिल्ली के करीब 1700 स्कूलों में बच्चों को दाखिला मिलेगा। आवेदन करने के लिए अभिभावक 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के एक हजार स्कूलों ने दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय व अपनी वेबसाइट पर मानदंड जारी कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नर्सरी में दाखिले के लिए इस बार प्रक्रिया करीब 15 दिन पहले शुरू हो रही है। वहीं शिक्षा निदेशालय की ओर से सामान्य वर्ग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस श्रेणी में करीब 75 फीसदी सीटें हैं। शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए सकुर्लर में कहा गया था कि निजी स्कूल दाखिले के लिए अपने मानकों को स्वयं तैयार कर सकते हैं। स्कूलों को पारदर्शी, स्पष्ट, तर्कसंगत, अच्छी तरह से परिभाषित व भेदभाव रहित मानकों को तैयार करने के लिए कहा गया था। हालांकि, मंगलवार शाम तक किसी भी स्कूल की ओर से मानकों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था। हर बार की तरह दाखिला सौ अंकों केे तंत्र के आधार पर होगा।

दाखिले के लिए इन मानकों को किया शामिल
दाखिले में भाई-बहन, पड़ोस, एकल अभिभावक व एल्युमिनी जैसेे मानक शामिल हैं। वहीं, सबसे अधिक अंक दूरी के लिए है। ऐसेे में अभिभावकों को सलाह है कि वह अपने आसपास वाले अधिक से अधिक स्कूलों में आवेदन करें। इसके अलावा बाकी मानकों में अलग-अलग अंक निर्धारण किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि लॉटरी निकाली जाएगी, तो स्कूलों को अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रॉ करना होगा। लॉटरी निकाले जाने से कम से कम दो दिन पहले अभिभावकों को भी बताना होगा। साथ ही लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी जरूरी है।