February 24, 2025

पार्क फ्लोर-2 सोसाइटी के लोगों का बिल्डर के 23 दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 के निवासियों का 23 वें दिन भी बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों पहले ही सोसाइटी में धरना प्रदर्शन रोकने को लेकर विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में सोसाइटी के लोगों और बिल्डर के प्रतिनिधि मंडल की एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें बिल्डर के प्रतिनिधि पक्ष ने सोसाइटी के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने और बिल्डिंग का मेंटेनेंस कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन बिल्डर की ओर से सोसाइटी वासियों की अब तक कोई मांग नही मानी गई है।

दरअसल, पिछले 23 दिन से पार्क फ्लोर 2 के लोग बिल्डर द्वारा अचानक सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने और सालों बीतने के बाद भी बिल्डर द्वारा ओसी ना देने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पार्क फ्लोर 2 के लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा लोगों को सोसाइटी में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। सोसाइटी में स्थायी बिजली, पानी की कोई सुविधा नहीं है। इसके अलावा सोसाइटी में बच्चों के खेलने के लिए न तो पार्क है और ना ही स्विमिंग पुल बनाया गया है।

सेक्टर 76 पार्क फ्लोर के लोगों के अनुसार जब वह फ्लैट खरीदने के लिए बिल्डर के पास पहुंचे थे तो उस समय बिल्डर ने लोगों को बड़े-बड़े लुभाने सपने दिखाए थे, लेकिन सोसाइटी की जमीनी हकीकत बद से बदतर है। सोसाइटी में आए दिन सीवर ओवरफ्लो होता है और उसकी सफाई भी सोसाइटी के लोग अपने पैसे खर्च कर करवाते हैं। सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के बाद भी बिल्डर की तरफ लोगों को किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। जब तक पार्क फ्लोर टू के लोगों की सभी मांगे बिल्डर द्वारा नहीं मानी जाती और कार्य शुरू नहीं करवाया जाता तब तक सोसायटी वासियों का प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा।